वर वधु पक्ष को विवाह की अनुमति को लेकर भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने मंत्री कमल पटेल से की बात, दिया आश्वासन
श्री शर्मा ने कहा कि अनुविभाग मुख्यालय की दूरी कई ग्रामों से 50 से 60 किलोमीटर भी है जिसमें गरीब व्यक्ति अपने बेटे या बेटी के विवाह की अनुमति के लिए इस लम्बी दूरी को तय कर एसडीएम कार्यालय आयेगा और किसी कारण आश्वासन मिलता है और बोल दिया कि 'कल आएं'। फिर दूसरे दिन भरी गर्मी औऱ लॉक डाउन में गरीब आदमी मोटर साईकिल से 100 - 120 किमी की यात्रा करेगा अगले दिन पता चला कि साहव 'दौरे' पर है। और ऐसी स्थिति ज्यादातर बनती है ऐसे मे उस गरीब की स्थिति क्या होगी आप अंदाजा लगाईए। अत: अच्छा तो यह होगा कि अगर दोंनो पक्ष एक ही जिले के हैं या स्थिति को देखकर ग्रीन जोन वाले जिले में विवाह कार्यक्रम की अनुमति थाने से ही मिले जिससे अभिभावकों की कई परेशानियां दूर होंगी ।
श्री शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन के नियमों के पालन की शर्तों के साथ अनुमति की शर्त केवल बर पक्ष के साथ रखी जाये क्योंकि उन्हें आवागमन करना है वधु पक्ष को घर पर ही रहना है इसलिये उन्हें अनुमति के बंधन से मुक्त रखा जाये और शासन द्वारा अधिकतम 20 लोगों की उपस्थिति की बात कही है उसका पालन हो।
मंत्री कमल पटेल से की बात, दिया आश्वासन
श्री शर्मा द्वारा वर वधु पक्ष को विवाह की अनुमति मिलने में आ रहे अड़ंगों को लेकर मंत्री कमल पटेल जी भी बात की है सुरेन्द्र शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री श्री पटेल ने इस बिषय को लेकर उचित निराकरण का आश्वासन दिया है।
Post a Comment