जिला आयुष विभाग अधिकारी आंकड़ों को ठीक करें,अन्यथा उच्चस्तर पर करूंगा शिकायत : सुरेन्द्र शर्मा

या तो जिला आयुष विभाग झूठ बोल रहे हैं या उनके अधीनस्थ : श्री शर्मा


शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व शिवपुरी जिले सहित प्रदेश भर में सेवा में तत्पर रहने बाले बरिष्ट भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने आयुष विभाग द्वारा 2 लाख 27 हजार 980 व्यक्तियों को पिलाए गए काढ़े के दाबे को खंडन करने की मांग के साथ उच्च स्तरीय शिकायत करने को चेताया है

श्री शर्मा ने कहा कि समाचार पत्र में प्रकाशित त्रिकुट काढा़ वितरण में बताए गए आंखड़ो को स्पष्ट करें व कोलारस एवं बदरवास ब्लॉक  में कितने गाँव के उनके आँकड़े हैं उन सब को मीडिया और सरकार के समक्ष स्पष्ट करें इसके साथ जिलेभर के सम्पूर्ण आंखड़ो को स्पष्ट करें। 

विभाग द्वारा दवा वितरण से इनकार नहीं पर आंकड़ों पर संदेह

सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि विभाग ने दबा ( त्रिकुट काढ़ा) वितरण किया है या नहीं इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन दबा वितरण के आंकडे कुछ हजम नहीं हो रहे है 2 लाख 27 हजार 980 का आँकड़ा बहुत बड़ी संख्या है देखा जाए तो करीब 50000 परिवार होते हैं।
श्री शर्मा ने विभाग पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुये कहा कि क्या विभाग इन परिवारों की जानकारी मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध करा सकते हैं। में नहीं मान सकता लेकिन फिर भी हो सकता है दबा जिले से ब्लॉक तक पहुँच गई हो।
पर इतने नीचे अभी तक नहीं पहुँची जितना विभाग के अनुसार बताया गया है  स्पष्ट कर दू कि इन आंखड़ो को स्पष्ट करें अन्यथा उच्च स्तरीय शिकायत करूंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post