बजरंग दल कार्यकर्ता गौरव ने किया रक्तदान, जरूरतमंद कि की मदद


शिवपुरी। बजरंग दल शिवपुरी के कार्यकर्ता गौरव धोरिया ने अपनी जीवन साथी धर्म पत्नी काशिस धोरिया के जन्म दिवस पर रक्तदान महादान किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शिवपुरी समय समय पर रक्तदान करता रहता है और जरूरतमंदो की मदद के लिए तत्पर खड़ा रहता है 

 उसी क्रम में आज जिस कोरोंना वायरस महामारी मै लोग घर से निकलने में डर रहे है उस परिस्थिति मै बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा देने मै लगे हुए है और आज बजरंग दल कार्यकर्ता गौरव ने जरूरतमंद को रक्तदान कर सेवाभावी होने का परिचय दिया। 

इस अवसर उनके साथ सचिन मांझी बजरंग दल नगर सह संयोजक उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post