वृंदावन शर्मा की मृत्यु की जांच की मांग को लेकर भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र



शिवपुरी/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने शिक्षा विभाग के लिपिक वृंदावन शर्मा की मृत्यु की जांच कराए जाने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सुरेंद्र शर्मा ने अवगत कराया है की शिक्षा विभाग में पदस्थ लिपिक वृंदावन शर्मा पिछले नवंबर माह से किसी प्रकरण में निलंबित था उसी प्रकरण में जिला कलेक्ट्रेट में पदस्थ अन्य बाबू को भी  निलंबित किया गया था परंतु कलेक्ट्रेट के बाबू को बहाल कर दिया गया जबकि वृंदावन शर्मा का निलंबन यथावत बना रहा 

सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह भी अवगत कराया की मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार  एवं अन्य 3 लोग उसके पिता को लगातार परेशान कर रहे थे यह लोग उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर पैसे की मांग कर रहे थे एवं पैसा ना देने पर उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दे रहे थे मृतक ने मृत्यु के पूर्व सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसे पुलिस ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है 

भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से वृंदावन शर्मा की मृत्यु की जांच कराने एवं दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post