चने की खरीदी 30 जून तक की जाए :सुरेंद्र शर्मा


शिवपुरी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने चने की खरीदी की तारीख 30 जून तक करने की मांग की है भाजपा नेता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को पत्र लिखकर प्रदेश में चने की खरीदी 30 जून तक करने की मांग की है शीर्ष नेतृत्व को लिखे पत्र में सुरेंद्र शर्मा ने अवगत कराया है कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में चने की खरीदी की तारीख 15 जून है परंतु 15 जून तक सभी किसानों के चने की खरीदी हो पाना संभव नहीं है ।

सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अभी भी अनेकों ऐसे किसान हैं जिनको चने की तुलाई के मैसेज प्राप्त नहीं हुए हैं एवं जिन किसानों को 10 जून अथवा उसके पश्चात चने की तुलाई के मैसेज प्राप्त हुए हैं उनके चने की तुलाई भी 15 तारीख तक होना व्यवहारिक रुप से संभव नहीं है इसीलिए चने की तुलाई की तारीख 30 जून तक की जाए ।

भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा ने कल दूरभाष पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल से बात की थी एवं उनको किसानों की समस्या से अवगत कराया था श्री पटेल ने सुरेंद्र शर्मा की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए चने की तुलाई की तारीख बढ़ाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा करने का आश्वासन दिया था सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं किसान पुत्र हैं वह किसानों की पीड़ा को भली-भांति समझते हैं शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में आज किसान खुशहाल है इस वर्ष गेहूं की खरीदी में मध्य प्रदेश देश में पहले स्थान पर पहुंचा है इसलिए मुझे पूरा विश्वास है की मुख्यमंत्री जी किसानों की पीड़ा को समझेंगे और चने की खरीद की तारीख निश्चित तौर पर 30 जून तक बढ़ेगी।। 

Post a Comment

Previous Post Next Post