खनियाधाना के प्रसिद्ध धंधौरा मंदिर पर हुआ पुनर्निर्माण के लिये भूमि पूजन



 मुकेश प्रजापति ब्यूरो :-खनियाधाना में पिछले 500 वर्ष पुराना इतिहासिक प्राचीन मंदिर जो अभी धंधौरा मंदिर जी के नाम से जाना जाता है यह बताया जाता है कि यह पिछले 500 वर्ष पहले यहां एक छोटी सी बस्ती धनेरा नाम से स्थापित थी तभी से यह मंदिर का नाम धंधौरा मंदिर के नाम से जाना जाता है यह मंदिर में भगवान हनुमान जी महाराज की प्रतिमा स्थापित है और यह काफी प्रसिद्ध मानी जाती हैं और यहां की आस पास की जो बस्ती थी वह खनियाधाना में ही विलय हो गई 5 अगस्त को जो भूमि पूजन किया गया है वह भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में भी भूमि पूजन का आयोजन किया गया था उसी के साथ यह मंदिर की समिति एवं पुजारी जी  की सहमति से ही 5 अगस्त को यहां के लिए भी पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन रखा गया जिस का आयोजन आज सफल हुआ
  
पंडित हरिशंकर पांडे पुजारी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब मैं 15 वर्ष की उम्र का था तभी से इस मंदिर मैं पूजा अर्चना एवं देखरेख करता आया हूं और आज मै 75 बर्ष का हूँ अभी भी कर रहा हूं  पूर्व मे मेरे पूर्वज भी मंदिर की पूजा पाठ करते थे यह मंदिर के प्रति आसपास के क्षेत्र व दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं श्रद्धा भक्ति रखते हैं भगवान हनुमान जी की कृपा से कई लोगों की इच्छाओं की पूर्ति भी हुई  भूमि पूजन मे  उपस्थित भक्तजन नवल किशोर चौबे, आत्माराम पचौरी सब इंजीनियर नरेंद्र पुष्पत, जितेंद्र चौबे ,हरिओम ताम्रकार, विजय भारती ,अरुण गुप्ता, कुलदीप बुंदेला ,राकेश झा ,राजू बाबा, दिनेश झा ,पप्पू महाराज, अनिल लाक्षाकार,आदि भक्त गण मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post