करंट लगने से महिला की मौत


शिवपुरी :-खनियाधाना ब्लॉक के ग्राम पिपरा थाना बामोर कला तहसील खनियाधाना मैं दोपहर लगभग 1:00 बजे करंट लगने से स्थिति गंभीर देख महिला को इलाज को  ले जाते समय  रास्ते में  ही  दम  तोड़ दिया आज दिनांक 15 अगस्त 2020 करीबन 1:00 बजे   नव युवती निशा 23 वर्ष पत्नी  जितेंद कोली निवासी ग्राम  पौठयाई  थाना  व तहसील खनियाधाना स्वतंत्रता दिवस के दिन   मृतिका निशा की दो बच्चियों को छोड़  सदा सदा के लिए  चली गई उन मासूमों को  अभी  इस बात का भी  पता नहीं होगा  की मां हमारी कहां है पुत्री गौरी  3 वर्ष  पुत्री महक  2 माह उम्र  क्या लग रहा होगा यह खबर सुनते ही निशा की ससुराल वालौ इधर माता-पिता  दोनों जगह  एक साथ मातम फैल गया मृतिका निशा  अपनी ससुराल  खनियाधाना से पिपरा कृष्णाष्टमी के 2 दिन पहले पिपरा आई थी मां बाप और भाई से मिलने व राखी बांधने !निशा अपने भाई के मकान के पिछवाड़े मैं कुछ और महिलाओं से बात कर रही थी तभी  ऊपर से डला तार पर हाथ पहुंचा और करंट लगने से गिर पड़ी मौके पर पहुंचे लोगों ने करंट से हटाकर तत्काल  इलाज के लिए ले गए लेकिन बचा ना सके उस  मां बाप भाई  निशा के पिता  भगवती प्रसाद  माता दासिया भाई कृपाल कोली ग्राम पिपरा मौके पर ना होने के  समय यह घटना घट गई घटना के बाद थाना  बामोर कला को सूचना  दी  और पोस्टमार्टम के लिए  पुलिस के द्वारा भेज दिया है

 

मृतका निशा के पति जितेंद्र उम्र 32वर्ष पुत्र काशीराम कोली निवासी ग्राम पौठयाई  खनियाधाना

Post a Comment

Previous Post Next Post