गंगोत्री टोल की लापरवाही, प्रशासन की उदासीनता व जनप्रतिनिधियों की विफलता का परिणाम है पचावली का क्षतिग्रस्त पुलः शर्मा

 


कोलारस। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देहरदा से अशोकनगर पहुंच मार्ग मिटीनेंस के अभाव में उखड़ता जा रहा है, गंगोत्री टोल कंपनी राहगीरों से टोल तो पूरा वसूल रही है पर विगत 5 वषों में पचावली का नया पुल तैयार नहीं हो सका है, नवीन पुल का निर्माण जिस कहुए गति से चल रहा है उसे देखते हुए प्रतीत होता है

स पुल को बनने में और 5 साल का समय लग जाएगा इस स्थिति में पुराने पुल का क्षतिग्रस्त होना गंगोत्री टोल कंपनी को घोर लापरवाही को उजागर कर प्रशासन की उदासीनता का परिचय देता है 

वं मेरे साथ-साथ सभी क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों को अपनी विफलता को स्वीकारते हुए क्षेत्र की जनता से माफी मांगना चाहिए और मान्नीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गंगोत्री टोल कंपनी के वसूली पर पूर्णतः विराम लगाते हुए ठेकेदार के विरुद्ध पैनल्टी के साथ दंडात्मक कार्यावाही संस्थित कराना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post