पुलिस की बड़ी सफलता अपराध होने से पहले ही शातिर चोर को धर दबोचा



शिवपुरी डेस्क :-खनियांधाना में आज मुखवीर की सूचना मिलते पुलिस ने पकड़ा एक शातिर चोर आज दिनांक 14/ 9 /2020 को थाना प्रभारी आलोक सिंह भदोरिया को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की गैस गोदाम के पास मायापुर रोड पर ग्राम पनिहारा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति कोई वारदात करने के उद्देश्य से खड़ा है आमद सूचना की तस्दीक पुलिस टीम गठित कर भेजी गई तो एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की संदेह होने पर हमराही फोर्स की मदद से भागते व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संजय यादव पुत्र फेरन सिंह यादव उम्र 34 साल निवासी पहलगवां थाना सीपरी जिला झांसी (उत्तर प्रदेश) का होना बताया भागने के कारण संदेह होने पर उसकी तलाशी ली तो उसकी कमर मैं वाई तरफ पेंट के नीचे एक देसी 315 बोर का कट्टा खुर्से मिला तथा दाहिने पेंट की जेब में दो जिंदा राउंड 315 बोर के मिले आरोपी का यह कृत्य धारा 25 ,27  आमर्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी के कब्जे से एक देसी 315 का कट्टा मय दो जिंदा 315 बोर के राउंड को विधिवत जप्त कर आरोपी संजय यादव पुत्र फेरन सिंह यादव उम्र 34 साल निवासी पहलगवां थाना सीपरी जिला झांसी (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी खनियांधाना में पेश किया गया आरोपी पूर्व से ही शातिर बदमाश है जिसके विरुद्ध पूर्व से भी लूट तथा हत्या के प्रयास जैसे भिन्न-भिन्न अपराध कायम हैं इस कार्यवाही मैं अहम भूमिका जगदीश पाराशर, हरिकृष्ण जाट,अरुण मेवाफरोस, हरिओम गुप्ता , जयवीर गुर्जर की उल्लेखनीय भूमिका रही है




Post a Comment

Previous Post Next Post