बार बार आवेदन देने के बाद भी आदिवासियों को आवास नहीं

 

जनपद खनियाधाना के ग्राम अमरपुरा लल्लन में भ्रष्टाचार ने पसारे पांव



शिवपुरी डेस्क  :-जनपद पंचायत खनियाधाना के ग्राम पंचायत मुहरी खुर्द के ग्राम अमरपुरा ललन मैं सचिव की मनमानी के चलते वर्ष 2015 से संचालित हुई योजना प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत आने वाले आवासों में ग्राम में एक भी आदिवासी को आवास आवंटित नहीं किया गया सचिव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मनमानी के चलते सूत्रों की माने तो अच्छे लेनदेन के चलते ओबीसी वर्ग के लोगों को आवाज दिए गए ग्रामीणों की माने तो जिन लोगों को आवास आवंटित किए गए हैं वह पात्रता में नहीं आते हैं जबकि एक और ग्राम में रह रहे आदिवासी परिवारों के पास में रहने को मकान नहीं है फिर भी 2015 से आज तक एक भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं किया गया ग्राम पंचायत मुहरी खुर्द के सचिव की मनमानी के चलते एक भी योजना ग्राम पंचायत में मूर्त रूप नहीं ले सकी आदिवासियों द्वारा बार-बार आवेदन देने के बाद जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी एक भी बार जांच को गांव में नहीं गए ना ही किसी आदिवासी को आवास आवंटित किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post