भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा शमशान घाट, जलते शवों को उठाकर ले जाते हैं जानवर | बैराड़ न्यूज़

SHIVPURI MP NEWS

पत्रकार गौरव शर्मा
बैराड़ । मामला पोहरी जनपद के ग्राम पंचायत ककरौआ का है जोकि भ्रष्टाचार की बलि चढ़ चुका है जहां तक की ‌ भ्रष्टाचार ने शमशान घाट को भी नहीं छोड़ा इसे भी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा चुके हैं ग्राम पंचायत ककरौआ में शमशान घाट की दुर्दशा देखने लायक है यहां चारों तरफ शमशान घाट की कोटरी गिरी हुई है यहां शवों को जलाने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है ग्राम वासियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यहां बरसात के दिनों में जलती चिताओं को को पेट्रोल छिड़क कर जलाना पड़ता है यहां तक कि नहीं यहां के जलते शबों को पास में जंगल होने के कारण जानवर उठाकर ले जाते हैं इसके बारे में गांव के सरपंच सचिव को कई बार सूचित करने के बाद भी शमशान घाट के विकास में कुछ भी फर्क नहीं पड़ा यहां स्थिति भयभीत करने वाली इसके बारे में कुछ ग्राम वासियों ने यह भी बताया की सरपंच को बताने पर वह हमें यह कह कर शांत पार देते हैं किस श्मशान‌ घाट के लिए सरकार की तरफ से कोई भी राशि सुकृत नहीं होती |इसका विकास एवं देखरेख की व्यवस्था ग्रामीणों के पास रहती है 

गांव के विकास की स्थिति दर्दनीय है लेकिन शमशान घाट को भी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा चुके हैं

ग्रामीणों का कहना है ग्राम पंचायत के अन्य कार्यों की स्थिति भ्रष्टाचार के चलते बहुत खराब है लेकिन श्मशान घाट की हालत को नजर में लाकर भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर चुके हैं इसमें श्मशान घाट की पत्थर की बनी कोटरी पूर्ण तरह गिरी हुई है। जिसमें बरसात के दिनों को जलाने के लिए टीन सट या किसी प्रकार की सुविधा भी नहीं है यहां पर सब को रख के जलाने के लिए चबूतरा तक नहीं है ना ही यहां किसी प्रकार की पानी की व्यवस्था भी नहीं है जहां तक की शमशान घाट में गेट भी नहीं लगा जिस कारण जलती चिताओं को जानवर उठाकर ले जाते हैं । 

Post a Comment

Previous Post Next Post