ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा ने इंदर सिंह परमार स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल को एक पत्र लिखकर अपनी मांग प्रस्तुत की है।
सुरेन्द्र शर्मा ने पत्र में मांग की है कि रानी कमलापति का जीवन चरित्र स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए उन्होंने लिखा है कि रानी कमलापति का इतिहास एवं उनका जीवन एक गौरवशाली जीवन रहा है उनका जीवन एक प्रेरणादाई जीवन रहा है परंतु दुर्भाग्य से इस देश की कांग्रेस सरकारों ने उनके जीवन चरित्र को इस देश के नागरिकों से दूर रखा।
इतना ही नहीं श्री शर्मा ने निवेदन करते हुए कहा कि रानी कमलापति का जीवन चरित्र स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि मध्य प्रदेश के बच्चे रानी कमलापति के जीवन चरित्र को व उनके बेटे की बहादुरी और दोस्त मोहम्मद खान की दगाबाजी और निर्दयता को पढ़ सकें एवं एक गौरवशाली इतिहास से अवगत हो सकें।
Post a Comment