अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनी दुर्गादास राठौर की जयंती|

अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनी दुर्गादास राठौर की जयंती|


 पत्रकार गौरव शर्मा
Mob-7067265697

बैराड़- सरस्वती शिशु मंदिर बैराड़ में दुर्गादास जयंती मनाई गई जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सोहन राठौर (पूर्व छात्र विद्या भारती एवं राठौर समाज अध्यक्ष )रहे मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. तुला राम यादव( व्यवस्थापक बाल कल्याण तात्या तोपे समिति बैराड़)रहे मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का परिचय कराया ।परिचय की बेला के पश्चात विद्यालय की रिचा दीदी वर्षा दीदी ने तिलक एवं श्रीफल के साथ अतिथियों का स्वागत किया। श्री यादव जी ने  श्री दुर्गादास राठौड़ का जीवन कितना साहस संघर्ष  पूर्ण रहा एवं किस प्रकार मुगल शासक औरंगजेब से मेवाड़ भूमि की रक्षा की। अंत में विसर्जन मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post