सांसद केपी यादव ने उनके संसदीय क्षेत्र में गौ या वन्यजीव अभयारण्य स्थापित करने की मांग लोकसभा में रखी

 सांसद केपी यादव ने उनके संसदीय क्षेत्र में गौ या वन्यजीव अभयारण्य स्थापित करने की मांग लोकसभा में रखी


लोकसभा सदन में मामला उठाते हुए लोकसभा क्षेत्र में गौ या वन्यजीव अभयारण्य स्थापित  करने  मांग की


MUKESH PRAJAPATI  गुना-शिवपुरी के सांसद केपी यादव ने गौ या वन्यजीव अभयारण्य स्थापित करने का मामला लोकसभा संसद में उठाया है। लोकसभा में सांसद केपी यादव निरंतर किसानों के हितों में मामले उठाते रहे है। इसी क्रम में मामले को उठाते हुए सांसद केपी यादव ने मांग की है कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसानों एवं आमजन को आवारा पशुओं से अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की किसानों की लहलहाती फसल आवारा पशुओं द्वारा नष्ट कर दी जाती है तथा एक्सीडेंट की घटनाओं में बृद्धि हो रही है व धार्मिक स्थलों पर भी दर्शनारथियों को भी खतरा बना रहता है सांसद केपी यादव ने सदन में मांग करते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसानों एवं आमजन की परेशानियों को दृष्टीगत रखते हुए गौ या वन्यजीव अभयारण्य स्थापित किया जाए जिससे किसानों की फसल व आमजन तथा पशु भी सुरक्षित रह सके।

1 Comments

  1. Best casino site for US players | LuckyClub
    Lucky Club, a trusted betting site for US players, has been operating since 2001. Read our review to see more. Join now to luckyclub.live get up to $1000 deposit bonus.

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post