शासकीय महाविद्यालय बदरवास में कला तथा शासकीय महाविद्यालय  कोलारस में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में 29 जून से प्रवेश प्रारंभ होंगे:सुरेंद्र शर्मा।






भोपाल/शिवपुरी। शिवपुरी जिले के शासकीय महाविद्यालय बदरवास में कला संकाय तथा शासकीय महाविद्यालय कोलारस में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु 29 जून से प्रवेश प्रारम्भ होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की माँग पर बदरवास में शासकीय महाविद्यालय तथा कोलारस में वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय खोलने की घोषणा की थी चूंकि शासकीय प्रक्रिया को पूरा करने में समय लगता ही है इसलिये दोनों ही महाविद्यालय के उक्त संकाय में प्रवेश प्रकिया प्रारम्भ नहीं हो पाई थी।


सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के तुरंत पश्चात ही शासकीय महाविद्यालय कोलारस में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय खोलने हेतु मध्यप्रदेश शासन के उच्चशिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 6 दिसंबर 2017 को आदेश क्रमांक f-21-1/2015/38-2 द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई थी एवं बदरवास में  शासकीय महाविद्यालय खोलने हेतु जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य को अधिकृत किया गया था एवं पिछले दिनों सम्पन्न हुई कैबिनेट की बैठक में बदरवास में शासकीय महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति भी मध्यप्रदेश की मंत्री परिषद द्वारा दे दी गई।


सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों ही महाविद्यालयों में निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ न होने के कारण कोलारस क्षेत्र के छात्रों में निराशा थी एवं अनेक छात्रों के फोन मेरे पास आ रहे थे इस संदर्भ में आज प्रमुख सचिव उच्चशिक्षा श्री बी.आर.नायडू एवं अपर सचिव उच्चशिक्षा श्रीमती जय श्री मिश्रा से मुलाकात की एवं उनसे शासकीय महाविद्यालय बदरवास में कला संकाय तथा शासकीय महाविद्यालय कोलारस में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में सत्र 2018-19 में ही छात्रों को  प्रवेश देने की माँग की अधिकारी द्वय ने आश्वासन दिया है कि प्रक्रिया जारी है एवं 29 जून से होने वाली द्वितीय चरण की ई प्रवेश प्रक्रिया में इन दोनों महाविद्यालयों के संबंधित संकायों को भी शामिल किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post