काँग्रेस के फूफा ने छोटा दूल्हा तो बता दिया लगे हाथ यह भी बता दें कि बड़ा दूल्हा कौन होगा:सुरेंद्र शर्मा




भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने काँग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के उस वयान को हास्यास्पद बताया है जिसमे उन्होंने काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना कही है।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि दीपक बाबरिया मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं न नो मन तेल होगा न राधा नाचेगी।


सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि दीपक बाबरिया ने काँग्रेस में पुड़िया पकड़ाओ अभियान चला रखा है किसी शादी के फूफा की तरह उन्होंने छोटे दूल्हे(छोटा बच्चा जो दूल्हे के आगे घोड़ी पर बैठता है) को सजाने की बात तो कह दी  लेकिन  जब दूल्हा ही निश्चित नहीं है तो छोटे दूल्हे को सजाने की बात करना बेमानी है।हकीकत बात तो यह है कि प्रदेश में काँग्रेस बिना दूल्हे की बारात है बाबरिया में हिम्मत हो तो मध्यप्रदेश में काँग्रेस का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह घोषित करा दें फिर उप मुख्यमंत्री के लॉलीपॉप प्रदेश के काँग्रेस के नेताओं को बांटें।

सुरेंद्र शर्मा ने दीपक बाबरिया को सलाह देते हुये कहा कि वह स्वपन लोक में बिचरण करना वंद करें और अपनी अगली भूमिका की तलाश शुरू कर दें क्योंकि प्रदेश में काँग्रेस की सरकार न बनने पर हार की ठीकरा उनके सर पर भी फूटना तय है और उसके पश्चात काँग्रेस के दीपक का राजनीति के अंधेरे में समा जाना भी सुनिश्चित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post