शासकीय विधि महाविधालय शिवपुरी में लॉ की प्रवेश प्रक्रिया नहीं रुकेगी:सुरेंद्र शर्मा ।।SHIVPURI MP NEWS।।



भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी में इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया नहीं रोकी जायेगी।
सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि वार कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता निरस्त किये जाने से जीवाजी विश्व द्वारा शासकीय विधि महाविद्यालय की सम्बद्धता समाप्त कर दी गई थी जिसके कारण सत्र 2018-19 में एल एल बी की प्रवेश प्रक्रिया रोक दी गई थी जिसके कारण शिवपुरी जिले में एल एल बी की पढ़ाई की इच्छा रखने वाले छात्र छात्राओं में निराशा हो रही थी।


सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शिवपुरी जिले में पिछले 40 साल से अधिक समय से विधि महाविद्यालय संचालित है,वर्तमान में प्रदेश में सर्वाधिक शासकीय लोक अभियोजक,व्यबहारन्यायधीश एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश देने वाला जिला शिवपुरी बन गया है विधि महाविद्यालय बंद होने से जिले की प्रतिभाओं पर असर पड़ेगा।


सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आज इस संबंध में उन्होंने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य श्री मिश्रा, आयुक्त उच्च शिक्षा एवं कुलसचिव जीवाजी विश्व विद्यालय श्री आनंद मिश्रा से दूरभाष पर बात की एवं उनसे छात्र हित में आवश्यक कदम उठाने की माँग की,अधिकारी त्रय ने भी इस पर सहमति जताते हुये सोमबार तक उचित निर्णय लेने का आश्वाशन दिया।


सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि वह स्वयं शासकीय विधि महाविधालय के छात्र रहे हैं और पूर्व छात्र के नाते मेरा यह यह नैतिक दायित्व है कि यह महाविद्यालय सुचारू रूप से चले इसके लिये हरसंभव जो भी प्रयास करना होंगे वह आवश्यक रूप से किये जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post