खनियाँधाना मे मूलनायक बड़े बाबा की प्रतिमा का भव्य स्वागत। SHIVPURI MP NEWS।।
हजारों श्रध्दालुओं ने की आगवानी
स्वप्निल जैन,खनियाँधाना । पूरे देशभर के जैन समाज के आस्था का केंद्र अतिशय क्षेत्र श्री गोलाकोट जी पर निर्माणाधीन बड़े बाबा के मंदिर में विराजमान होने के लिए विशाल सवा पन्द्रह फुट ऊंची मूलनायक भगवान आदिनाथ की मनोहारी पदमासन प्रतिमा बनकर आज खनियाँधाना होते हुए गोलाकोट पर पहुंची ।
नगर में पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया तथा हजारों लोगों ने प्रतिमा पर स्वास्तिक बनाकर हर्ष व्यक्त किया । खनियाँधाना के पिछोर रोड पर स्थित गौशाला से सोमवार प्रातः 7 बजे विशाल ट्रोला पर रखी हुई प्रतिमा की शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें श्रद्धालु डीजे की धुनों पर भक्ति नृत्य करते हुए चल रहे थे ।
तिराहे पर पहुंचने पर खनियाँधाना के बड़े मंदिर में विराजमान आर्यिका मां पूर्णमति माताजी ने ससंघ पहुंचकर प्रतिमा की अगवानी की तथा प्रतिमा को एवं उसकी मुख मुद्रा को देखकर हर्ष विभोर हो उठीं ।
जुलूस के साथ में ब्र. विनय भैया , गोलाकोट कमेटी के अध्यक्ष एस के जैन पूर्व डीजीपी दिल्ली पुलिस , कार्याध्यक्ष राकेश जैन वास्तुविद तथा जैन समाज के हजारों लोग चल रहे थे ।
Post a Comment