दमोह/शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने पूरणखेड़ी टोल प्लाज़ा पर काँग्रेस नेता हरिओम रघुवंशी के साथ अभद्रता करने वाले टोल कर्मियों के ख़िलाफ़ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की माँग की है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि मुझे अभी पता चला है कि पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर काँग्रेस नेता हरिओम रघुवंशी के साथ टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता की गई है,हरिओम रघुवंशी एक सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं उनकी विचारधारा भले ही हमसे अलग हो लेकिन उनका अपमान वर्दाश्त नही किया जायेगा।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि टोल प्रबंधन का यह तर्क समझ से परे है कि टोल के सी सी टी.व्ही कैमरे काम नहीं कर रहे थे अगर कैमरे काम नहीं कर रहे थे पैसे भी क्यों लिये जा रहे थे।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि टोल पर काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से हो एवं शिफ्ट अनुसार उनकी ड्यूटी की जानकारी भी पुलिस के पास उपलब्ध रहना चाहिये।
टोल रोड़ जनता की सुबिधा के लिये है और जनता उसका शुल्क देगी भी लेकिन जनता का अपमान कदापि वर्दाश्त नहीं किया जायेगा इसके जिस स्तर पर जाकर बात करना होगी अवश्य की जायेगी।
Post a Comment