बैराड के मास्टर माईंड क्लासेस ने इस बार भी किया बैराड नाम रोशन | SHIVPURI MP NEWS

11 बच्चो ने 90 प्लस और दो बच्चो ने 100 मेसे 100 अंक किए प्राप्त



बैराड । बैराड़ नगर मे सफलता के क्षेत्र मे विगत 10  बर्षों से संचालित मास्टर माईंड क्लासेस जो कि पहले जय मां शीतला कोचिंग सेंटर के नाम से भी जाना जाताा है हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी विदित हो कि मास्टर माईंड क्लासेस संचालक कल्याण बर्मा की अथक और कड़ी मेहनत ने और छात्र - छात्रों की लगन के चलते कक्षा 10 वी में गणित सब्जेक्ट में कई छात्र और छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त हुए है। 

इस संस्थान से दो छात्रों ने तो गणित में ही 100 में से 100 नंबर प्राप्त किए है। और 11 छात्र - छात्राओं ने गणित मे 90 अंक से उपर अंक प्राप्त किए। 

मास्टर माईंड क्लासेस के शिक्षक कल्याण सिंह बर्मा न्यू पैराडाईज पब्लिक स्कूल में भी बतोर शिक्षक है श्री बर्मा ने अपनी कोचिंग के साथ पैराडाईज स्कूल का भी नाम रोशन किया है।

संस्था के संचालक कल्याण बर्मा का कहना है कि सभी छात्र - छात्रा खूब मेहनत करे व अपने माता पिता का नाम रोशन करे। बस प्रतिदिन मेहनत अपनी लगन के साथ करों और मुकाम को हासिल करो। इसी के साथ संस्था के संचालक ने इन अव्वल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post