शासकीय महाविद्यालय में अगले हफ़्ते से प्रवेश प्रारम्भ होंगे:सुरेंद्र शर्मा



जबलपुर। शिवपुरी-शासकीय महाविद्यालय बदरवास में अगले हफ्ते से प्रवेश प्रकिया प्रारम्भ हो जायेगी यह आश्वासन उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा को दिया गया है।


सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि दिनांक 9 जून को उन्होंने भोपाल में उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया जी से मुलाकात कर उन्हें शिवपुरी जिले के बदरवास में शासकीय महाविद्यालय में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ न होने के वारे में अवगत कराया था,उच्च शिक्षा मंत्री जी को लिखित माँग पत्र सौंपते हुये उन्हें अवगत कराया गया था माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप शिवपुरी जिले के बदरवास में शासकीय महाविद्यालय प्रारम्भ हो गया है परंतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा न तो अभी तक कला संकाय के कौन से विषय पढ़ाये जायेंगे यह निर्धारित किया गया है और न ही महाविद्यालय का नाम विभाग के पोर्टल पर डाला गया है इस कारण से सत्र 2018-19 हेतु प्रवेश प्रक्रिया अभी तक प्रारम्भ नहीं हो पाई है।


सुरेंद्र शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री जी से महाविद्यालय हेतु प्राचार्य,प्राध्यापक एवं कार्यालयीन स्टॉफ भी शीघ्र पदस्थ करने की माँग की जिसे उच्चशिक्षा मंत्री जी द्वारा शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ हो इस हेतु उच्चशिक्षा मंत्री जी द्वारा प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को निर्देशित कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post