SHIVPURI MP NEWS

पूरणखेड़ी टोल प्लाज़ा पर कोलारस विधानसभा के सभी 350 गाँवों को समान छूट मिले:सुरेन्द्रशर्मा


जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने शिवपुरी जिले में NH3 पर पूरणखेड़ी में प्रारम्भ हुये टोल प्लाज़ा पर कोलारस अनुभाग(विधानसभा क्षेत्र) के सभी 350 गाँवों के निवासियों को समान रूप से छूट देने की माँग की है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि NHAI के नियमों के अनुसार टोल की 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले 255 गाँवों को टोल पर 255 रुपये मासिक पास की छूट दी गई है परंतु कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद सहित उसके आसपास के गाँव तथा   अशोकनगर जिले की  सीमा से लगे तारावली,मड़वासा,हरिपुर,इमलौदा, टौरिया सहित अन्य गाँव जो वर्तमान नियमानुसार 20 किलोमीटर की परिधि में तो नहीं आयेंगे परंतु इस टोल मार्ग का उपयोग देहरदा के पश्चात ही अर्थात केवल  7 किलोमीटर ही करेंगे साथ ही देहरदा पर भी टोल का भुगतान करके आयेंगे ही ऐसी स्थिति में इन गाँव वासियों पर टोल का भार अनावश्यक रूप से पड़ेगा।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने अभी वह जबलपुर प्रवास पर हैं शीघ्र ही आकर NHAI के अधिकारियों से एवं टोल कंपनी के अधिकारियों से बातचीत करेंगे,सुरेन्द्रशर्मा ने कहा कि इस संबंध में मेरी एस डी एम कोलारस से दूरभाष पर बातचीत हुई है एवं उनसे टोल कंपनी के अधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा करने का आग्रह किया है।

सुरेन्द्र शर्मा ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के काँग्रेस के नेताओं पर जनहित के मुद्दे पर ओछी राजनीति करने का भी आरोप लगाया है,सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के कुछ काँग्रेस नेता इस मामलें में निजी हित साधने में लगे हैं को उनकी छोटी और ओछी सोच को प्रदर्शित करता है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिये टोल शुल्क से मुक्ति यह एक गंभीर मुद्दा है और इसका निराकरण होकर ही रहेगा,जिला प्रशासन को भी इस जनहित से जुड़े मुद्दे को गंभीरता से हल करने की कोशिश करना चाहिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post