आपसी प्रेम व सद्भाव से मनाए ईद

ईद-उल फितर का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं

खनियाधाना थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक


खनियांधाना । आगामी 16 जून को मनाए जाने वाले ईद-उल फितर त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील शांति समिति की बैठक में सभी जन जन से की गई ।
बैठक का आयोजन थाना परिसर खनियाधाना में किया गया जिसमें आरपी मिश्रा एसडीओपी पिछोर , सीमा मालवीय तहसीलदार खनियाधाना , डॉ अरुण झास्या बीएमओ खनियाधाना तथा बीपी सिंह जाट थाना प्रभारी खनियाधाना सहित बड़ी संख्या में सरकारी विभागों के अधिकारी , कर्मचारी , जनप्रतिनिधि , आम जन तथा पत्रकारगण मौजूद थे ।


बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अवगत कराया कि खनियाधाना की गौरवशाली परंपरा रही है कि यहां जो भी तीज-त्यौहार चाहे वह हिंदू के हो या मुस्लिम के सभी त्योहार आपसी सौहार्द भाई- चारे के साथ मनाए जाते हैं यही परंपरा और संस्कृति आगे भी बरकरार रहे ।
बैठक में सदस्यों ने सभी मस्जिदों पर साफ-सफाई सफाई , पेयजल , विद्युत आदि की व्यवस्था की समुचित व्यवस्था की मांग की जिस पर एसडीओपी ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए ईदगाह पर पर्याप्त साफ-सफाई , पर्याप्त पानी के टैंकर , सुबह 5 बजे से 10 बजे तक लाइट की व्यवस्था सुचारु रखने तथा कचरे के लिए डस्टबिन रखने के निर्देश दिए ।


बैठक में थाना प्रभारी खनियाधाना ने बताया कि ईद-उल-फितर पर सुरक्षा सहित यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी । ईद के एक दिन पूर्व ही मस्जिदों तथा ईदगाह स्थल का आवश्यक निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं को देख लिया जाएगा तथा जो भी आवश्यक कदम होंगे वह सुधार किए जाएंगे । बैठक में मुस्लिम समाज के बंधुओं ने बताया कि ईद किस दिन मनाई जाएगी इसका अंतिम निर्णय चांद देखने के बाद ही होगा तथा जिसकी सूचना प्रशासन को उचित समय पर दी दे दी जाएगी । बैठक में भानु जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष , प्रहलाद सिंह यादव कांग्रेस पीसीसी सदस्य , नवल किशोर चौबे , कुलदीप सिंह चौहान , सत्यप्रकाश बंशकार , संजीव चौधरी , राजीव जैन , सचिन मोदी ,  सुरेंद्र पांडे , मयंक सिंघई , स्वप्निल जैन आदि शामिल थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post