नौ दिवसीय बाल संस्कार शिविर का हुआ आयोजन

छोटे-छोटे बच्चों को सीखने मिलेंगी जैन धर्म की  बातें व संस्कार



स्वप्निल जैन,खनियाधानां।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में समाज के बच्चों में आध्यात्मिक संस्कार देने के लिए लगाए जाने वाला बाल संस्कार शिविर आज रविवार से प्रारंभ हो गया । नौ दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से जिनेंद्र अभिषेक ,  प्रक्षाल , पूजन ,  पूज्य गुरुदेव श्री के सीडी प्रवचन तथा आमंत्रित विद्वान द्वारा प्रवचन  बच्चों की कक्षाएं चलेंगी तथा  सांयकाल में भी जिनेंद्र भक्ति तथा कक्षा , प्रवचनों का आयोजन होगा जिसमें समाज के सैकड़ों बच्चे लाभान्वित होंगे । इस शिविर का उद्घाटन आज श्रीमती मंजू जैन एसपी जैन भोपाल द्वारा किया गया तथा सभी बच्चों को स्वल्पाहार भी वितरण किया गया ।

शिविर संयोजक सोमिल जी  मोदी एवं एकत्व पुजारी ने बताया कि प्रतिवर्ष शिविर प्रभावना समिति भिंड द्वारा लगाए जाने वाला यह शिविर पूरे देश में करीब 100 स्थानों पर लगाया जाता है इस शिविर में इस वर्ष ब्रह्मचारी चंद्रेश भैया जी का समागम प्राप्त हुआ है जिनके प्रतिदिन दोनों समय प्रवचनों का लाभ समाज को मिल रहा है तथा शिविर के माध्यम से बच्चों को पूजन करने की विधि शास्त्र स्वाध्याय करने तथा संस्कारित जीवन जीने की प्रेरणा दी जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post