कड़ी धूप मे भी जनता की आवाज बुलन्द करने जाता है: युवा आगाज,आपकी आवाज

महिलाओ, बेटियो पर बढ़ते हुए अपराधो पर कमी लाने के लिए जागरूक करने की अनूठी पहल

45 डिग्री तापमान के समय से अब तक जुनून बरकरार




स्वप्निल जैन/खनियाँधाना। किसी ने सच ही कहा है कि सच्ची नियत औऱ कुछ कर गुजरने की चाह अगर आपके दिल मे है तो पहाड़ो से भी पानी निकाला जा सकता है। इसी बात को चरितार्थ करते हुए युवा आगाज आपकी आवाज संगठन पिछोर जिला शिवपुरी के एक युवा नौजवान साकेत पुरोहित औऱ उनके साथियों द्वारा समाज हित मे जो कदम उठाए जा रहे है। वाकई में सराहनीय कदम है । पिछोर व खनियाँँधाना के तकरीबन 200 ग्रामो में युवाओ में जनजागृति लाने के उद्देश्य से “गाँव की चौपाल ” की शुरुआत कर समाज को नई दिशा देने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आमजन को जगाकर उनकी आवाज को बुलन्द करवाकर उन्ही से अपने गाँव मे हो रही समस्याओ को प्रशाशन के माध्यम से हल करवाना।

यानी सोई हुई जनता को जगाना उनके काम कराना व उनको अपने हक की आवाज बुलन्द करवाना। महिलाओ, बेटियो पर बढ़ते हुए अपराधो पर कमी लाने के लिए उनको जागरूक करने की अनूठी पहल है।

आमजन पर हो रहे अत्याचारो के खिलाफ जंग के लिए हौसले बुलंदी तक पहुचाने का काम अकेले साकेत ही नही बल्कि उसमे उनके संगठन के युवा साथियो का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। हर सुबह युवा आगाज़ आप की आवाज की यह टीम अपनी यात्रा प्रारंभ कर देती है। मोटरसाइकिल से यह टीम तकरीबन 150 किलोमीटर का सफर कर गाँव गाँव मे जन चौपाल के माध्यम से “महिला सुरक्षा एव सम्मान,नशामुक्ति,शिक्षा का प्रचार प्रसार,पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता,युवा जाग्रति,रक्तदान जैसे मुद्दे पर युवाओ को जागरूक करते है साथ ही शपथ भी दिलाते है।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ पांच मई को पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, की गरिमामय उपस्थिति में खनियाँँधाना से किया गया था जहाँ संगठन ने आधा सैकड़ा से अधिक विभिन्न क्षेत्रों में पहचान बना चुकी महिलाओ का सम्मान भी किया था।
युवा आगाज आप की आवाज के इस अभियान में मार्गदर्शन शिवपुरी के समाज सेवी वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश तोमर निरन्तर देकर उन्हें दिशा ही नही दे रहे बल्कि उनकी सुबह घर से गाँव गाँव तक भरी दोपहरी निकले युवाओ को ऊर्जा वान बनाकर पग पग पर उन्हें सकारात्म संदेशो से जागरूक (ऊर्जावान) करते रहते है । जिससे युवाओ की टीम का जोश जरा भी कम न हो सके।
संगठन द्वारा इस अभियान के तहत तकरीबन 200 गावो में इस यात्रा को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसमे अभी तक लगभग सौ से अधिक गांवों तक यह यात्रा पहुंच चुकी है। इस यात्रा मे अब तक कृष्णकांत छिरौल्या, चन्द्रशेखर पुरोहित,नितिन पाराशर,रजनीश भट्ट,विवेक राजौरिया,जितेन्द्र पाण्डै,सुनील गौर,धर्मेन्द्र लोधी,शिवेन्द्र दांगी,अजय मिश्रा,शुभम पाराशर,प्रिन्स चौहान,अजय तिवारी,रोहित जैन आदि साथी सम्मिलित हो चुके है।


• इन गांवों मे पहुंच चुकी है यात्रा

पचरा,पनिहारा,गणेशखेड़ा,अहारबानपुर,सिनावल,सिनावलखुर्द,बड़ीसिनावल,भौड़न,कालीपहाड़ी,पोटा,गोलाकोट,अमरखो,महरौली,धर्मपुरा,बादली,पुरा,देवखो,नयागांव,गूडर,एरावनी,निवोदा,मुढिया,बुकर्रा,बहर्रा,नदावन,वनखेड़ा,बुढैरा,कसैरा,सापाई,मुहारीखुर्द,सूरजपुरा,कुण्डलपुर,नंदपुर,मनगुली,विजयपुर,गरैंठा,मानपुर,वंडा,कमालपुर,देवखेड़ा,पौठआई,सिलपुरा,हुकुमपुर,पटनापुर,राजनगर,बामौरखुर्द,बामौरकला,अछरौनी,क्यारा,पिपरा,नयागांव,विजरावन,चिरौना,दवियाजगन,प्राणपुरा,नगरैला,वीरपुर,अड़जार,दवियाकला,धमकन,सुजवाहा,लभैड़ा,भगवां,सेमरी,सालौरा,रही,वघरवारा,बनौटा,हरपालपुरा,पीपलखेड़ा,जनकपुर,मल्हावनी।

Post a Comment

Previous Post Next Post