SHIVPURI MP NEWS

20 दिवसीय योग शिविर आज से 



स्वप्निल जैन,खनियाँधाना। खनियाँधाना गायत्री मन्दिर परिषद मे 20 दिवसीय योग शिविर का आयोजन आज से जो निशुल्क है. 5 जून मंगलवार से 25 जून तक समय सुबह 5:30से 6:30 अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर अपने शरीर को निरोग रखे जो भी 

नियमित रुप से योग शिविर मे उपस्थित होगे। उनका माह के प्रथम रविवार को शिवपुरी से डाँक्टरों द्वारा मशीनों से नियमित चैकअप किया जाऐगा। योग शिविर आयोजक डाँ.पी.के.खरे,शिशुपाल सिंह बुन्देला, जितेन्द्र खरे,संजय मिश्रा,छोटे कठरया,मनोहर सिंह यादव, आदि समस्त गायत्री मन्दिर परिवार एंव रक्तदाता।

Post a Comment

Previous Post Next Post