मारोरा डकैती पीड़ितो के परिजनों से मिले कैलाश कुशवाह


लुटरे जल्द पकड़ नही आये तो सोपेंगे ज्ञापन


अभिषेक शर्मा। 
पोहरी। पोहरी क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम मारोरा अहीर में सड़क किनारे बसे बुजुर्ग दम्पति के घर 22 जनवरी को आधी रात मे अज्ञात नकाबपोश हथियारबन्द बदमाशों ने लौटूराम जाटव के घर को निशाना बनाया । पीडित परिवार के अनुसार हथियारबन्द  लुटेरों ने बुजूर्ग लौटूराम को बंधक बनाकर मारपीट की साथ ही घर मे रखे बैशकीमती गहने और नकदी रूपये लूटकर ले गये जो पीडित परिवार ने अपनी नातिन की शादी के लिए इकट्ठा कर रखें थे।

शिवपुरी मंडी उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह ने पीडित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया साथ ही अगर जल्द लुटेरे गिरफ्त में नही आये तो पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपने की बात कही । मंडी उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह ने पीडित बुजुर्ग लौटू राम जाटव को भरोसा दिलाया दुख की इस घडी में आपके बेटे के रूप मे ,में आपके  साथ हूँ । इस मौके पर मेहरबान कुशवाह सहित अन्य सहयोगी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post