शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के पुजारियों को मिलने वाले मानदेय पर सितंबर 2019 में रोक लगा दी गई थी वह अब हटाई जाए एवं पुजारियों को उनका मानदेय दिलाया जाए ।सुरेंद्र शर्मा ने कहा की तत्कालीन कांग्रेसी सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ का धर्म विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के पुजारियों को मिलने वाले मानदेय पर सितंबर 2019 से रोक लगा दी थी सुरेंद्र शर्मा ने कहा की कमलनाथ के पास आईफा के नाम पर खर्च करने के लिए तो करोड़ों रुपए थे लेकिन गरीब पुजारियों के लिए उनका खजाना खाली हो चुका था यही कारण है की पुजारियों की हाय उन्हें ले डूबी ।कमलनाथ ने यह धर्म विरोधी काम करके केवल पुजारियों का ही अपमान नहीं किया बल्कि धर्म के पथ पर चलने वाले सभी धर्म प्रेमियों का अपमान किया है जिसका परिणाम उनको सत्ता से बेदखल होकर भुगतना पड़ा ।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान आध्यात्मिक एवं धर्म प्रेमी व्यक्ति हैं पुजारियों का मानदेय उन्हीं के द्वारा प्रारंभ किया गया था निश्चित तौर पर यह बात उनके संज्ञान में आते ही वह पुजारियों का मानदेय शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ करेंगे प्रकाशन हेतु सादर
Post a Comment