जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार के निर्देशानुसर सफलता पूर्वक चल रही हैं कक्षाएं, बच्चों में खासा उत्साह
बैराड़। सम्पूर्ण देश ही नही बल्कि विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसी परिस्थिति में देशभर में लॉकडाउन जारी है जिसके चलते विद्यालय, कॉलेज आदि सब पूर्णत: बंद है जिसके चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है,इसी को ध्यान में रखते हुए बैराड़ नगर में संचालित पैराडाइज पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल द्वारा शासन की मंशा के अनुसार पहल की है । जिसके तहत छात्र - छात्राओं को मोबाइल पर व्हाटसफ ग्रुप के जरिए ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है।
विद्यालय संचालक कल्याण सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बर्तमान परिस्थिति में स्कूल बंद है जिससे बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो गया है,विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए हमने ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने की सोचा जिसको हम व हमारा स्टाफ बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं । हमने हमारे विधालय मे पढ रहे छात्र - छात्राओं को फोन कर अवगत करा दिया है और उन सब के व्हाटसअप नंबर ग्रुप में जोड़कर उनको प्रतिदिन 1 घंटे मोबाइल पर पढ़ाया जा रहा है। जिसमें पालकों का भी पूर्ण रूप से सहयोग हमको मिल रहा है,जिले के आरएमएसए से शरीफ सर 46sdigiLEP लिंक के माध्यम से हमें अध्यापन सामग्री उपलब्ध करा रहे है,उसको हम कक्षावार ग्रुप में भेज देते हैं उसके बाद छात्र उसका अध्यन कर समस्यायों को ग्रुप में भेज देते हैं उसी ग्रुप में संबंधित विषय के शिक्षक उस छात्र की समस्या का निराकरण कर देते हैं।
संक्रमण के कारण सभी विधार्थीओ की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है ऐसी परिस्थिति में छात्र हित को देखते हुए विभिन्न कक्षाओ की ऑनलाइन क्लास की सुविधा पैराडाइज पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल बैराड़ प्रदान की गई है। इस ऑनलाइन क्लासेस में विद्यालय स्टाफ कल्याण वर्मा सर,सोनू प्रजापति सर, राम गोपाल वर्मा सर,कल्याण धाकड सर ,साधना सिंघल मेम,दीपक शर्मा सर,जितेन्द्र शर्मा सर,भूपेंद्र यादव सर के प्रयास सराहनीय हैं।
Post a Comment