Rss और बजरंग दल के कार्कार्यकर्ताओं ने बनाई स्वामी विवेकानंद जयंती|


पत्रकार -गौरव शर्मा
Mob-7067265697

बैराड़/
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आरएसएस मंडल ककरौआ द्वारा स्वामीजी का पूजन किया स्वामी जी को फूल माला अर्पण कर सभी कार्यकर्ताओं ने बच्चों में बिस्कुट एवं चॉकलेट वितरण की गई तथा बच्चों को स्वामी विवेकानंद के चरित्र के बारे में सुनाया गया इस अवसर पर आरएसएस मंडल के सेवा प्रमुख दीनदयाल शर्मा मंडल प्रमुख डॉक्टर जय प्रकाश शर्मा  श्रीनिवास शर्मा परमाल तोमर राजेंद्र उपाध्याय आशीष शर्मा मुन्ना व्यास राहुल शर्मा विनोद शर्मा सेवक रजक कल्ला चौहान सोनू शर्मा बनवारी कुशवाह तथा बजरंग दल मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|

Post a Comment

Previous Post Next Post