प्रजापति समाज के द्वारा किए जा रहे धर्मशाला निर्माण कर रहे जिसमें कई लोगों द्वारा किया जा रहा व्यवधान उत्पन्न


खनियाधाना :– खबर खनियांधाना से जहां सीतापाठा मंदिर के पास प्रजापति समाज के द्वारा किया जा रहा है सार्वजनिक धर्मशाला निर्माण जिसमें कुछ लोग कर रहे हैं गुंडागर्दी धर्मशाला निर्माण में दो बार रुकावट पैदा कर चुके हैं प्रजापति समाज का कहना है जिस प्रकार अवैध रूप से खनियाधाना क्षेत्र में अवैध रूप से मस्जिद मंदिर चौराहे पर लगी मूर्तियों हटाएंगे सूचना अधिकारी के तहत तहसीलदार के द्वारा 10 मंदिर रजिस्टर्ड है हमने जिसे ठेरव प्रस्ताव तहसीलदार महोदय ग्राम पंचायत हिम्मतपुर को भेजा गया ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्तावित सर्वे नंबर 468रकवा 6.36 हेक्टर भूमि में से केवल 0.4 और धर्मशाला को आरक्षित किया गया है प्रजापति समाज के द्वारा बताया गया है भीम आर्मी का हमारे लिए फुल सपोर्ट है और भीम आर्मी हमारे साथ खड़ी है अगर प्रजापति समाज को किसी प्रकार से प्रताड़ित किया गया तो हम लोगों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी अगर कानून कोई कार्रवाई नहीं करता है तो हम सब प्रजापति समाज आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदार कानून और प्रशासन होगा

प्रजापति समाज एवं भीम आर्मी द्वारा थाना एवं बताया गया है लालाराम पाल एवं अन्य साथियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जेसीबी मिशन के द्वारा बनाई गई बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और झोपड़ी मिटा दिया जिसका क्षतिपूर्ति लालरामपाल के द्वारा कराई जाए हम प्रशासन से मांग करते हैं कानूनी कार्रवाई कर प्रजापति समाज को न्याया दिलाएगा और धर्मशाला निर्माण में कानून प्रशासन से सहयोग करें

Post a Comment

Previous Post Next Post