Top News

खनियाधाना समाजसेवी युवा समिति के सदस्यों ने किया किडनी पीड़ित ज्ञान सिंहका आर्थिक सहयोग ,

 मुकेश प्रजापति खनियाधाना में पिछले कई सालों से समाजसेवी युवा समिति के सदस्यों द्वारा कई प्रकार के  समाज के क्षेत्र में निसहाय लोगों का निस्वार्थ भाव से  समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग किया है और लगभग 1 वर्ष पहले मुहारी कला के विनोद विश्वकर्मा को ग्वालियर जांच के उपरांत कैंसर बताया था तब विनोद की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनके परिवार वालों ने खनियाधाना में समाजसेवी युवा समिति एवं पत्रकार संघ कुछ अन्य दलों से सहायता के लिए गुहार लगाई थी तब इन सभी ने मिलकर नगर से 30 से 40 हजार रू नगदी की सहयोग राशि नगर से एकत्रित कर पीड़िता उपचार हेतू  दी गई थी जिससे उसका उपचार समय पर हो कर  स्वास्थ्य हुआ ऐसा ही अभी वर्तमान में  ग्राम देवखो खनियॉधाना  के लक्ष्मण जाटव  के दामाद की दोनो किडनी खराब होने के कारण पिछले 6 माह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार जारी  है इसके उपचार  हेतु लगभग 6-7 लाख रुपए खर्च आ रहा है कुछ सहकारी सहायता  से कम हो जाएगा और ₹1लाख रू इन्होंने जमीन आदि से व्यवस्था कर ली है  और ₹50 हजार रू के लिए लक्ष्मण जाटव खनियाधाना आकर समाज सेवा समाज सेवी युवा संगठन के सदस्यों से मदद मांगी तब समाजसेवी युवा संगठन के सदस्य बुधवार को पीडित की पत्नी व ससुर एवं सभी सदस्य  एकत्रित होकर नगर में मुख्य बाजार एवं कुछ प्रतिष्ठानों से किडनी के उपचार हेतू  नगदी आर्थिक सहयोग राशि 16710रू  को किडनी पीड़ित ज्ञान सिंह पुत्र हीरालाल जाटव निवासी दबिया गोविंद  की पत्नी राधा जाटव को सुपुर्द की गई एवं पीडित के परिवार एवं नगर के लोगों ने भी खनियॉधाना समाज सेवी युवा संगठन के सदस्यों को सराहनीय कार्य करने पर धन्यवाद के पात्र ठहराया एवं यहां उपस्थित सदस्यगण फिरोज अली ,दिनेश कुमार झा ,सुखदेव पंकज, नवीन कोली,  आशीष सोनी, अंशुल सक्सैना, प्रमोद कोली ,शिवकांत सोनी ,अतुल परिहार ,एवं  मुख्य  आर्थिक सहयोगी दीपक व्या , पंकज सिंघई , सुरेंद्र कोठादार , महावीर  कठरया , महेन्द्र सक्सेना ,प्रमोद वंशकार  आदि लोगों ने सहयोग कर मानवता का धर्म निभाया

Post a Comment

Previous Post Next Post