खतौरा का जनाक्रोश कोलारस विधानसभा में काँग्रेस के अंत की शुरुआत:सुरेन्द्र शर्मा



शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने कोलारस के काँग्रेस विधायक के ग्रह ग्राम में जनता द्वारा पेयजल समस्या के विरोध में किये गये चक्का जाम को जनाक्रोश का  बिस्फोट बताते हुये कहा कि यह जनाक्रोश कोलारस विधानसभा में काँग्रेस के अंत की शुरुआत है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि काँग्रेस विधायक स्वयं के ग्रह ग्राम की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे तो फिर विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्यों का क्या समाधान करेंगे मात्र एक माह में ही उनकी निष्क्रियता जनता के सामने आ गई है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के समय मुझे चारों तरफ पूर्व विधायक स्व.रामसिंह यादव जी की निधि से बांटे गये पानी के टैंकर नजर आते थे ऐसा लगता था कि पिछले साल की सारी विधायक निधि केवल टैंकर में ही बांट दी गई हो वह टैंकर अब कहाँ हैं यह सोच और जाँच का विषय है।किसी कारण से अगर नलजल योजना में समस्या आ रही थी तो तो क्या ग्राम पंचायत का यह उत्तर दायित्व नहीं है कि वह ग्राम वासियों की पेयजल समस्या का हल टैंकर से पानी वितरित कर करे।
सुरेन्द्रशर्मा ने कहा कि वह आज ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से खतौरा की नल जल योजना के बारे में बात करेंगे और अगर शीघ्र की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अधिकारियों की शिकायत विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों से भी की जायेगी, एक हफ्ते के अंदर खतौरा की जनता की पानी की समस्या का समाधान हो यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की कोशिश रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post